scorecardresearch
 

रेडिएशन उपचार के लिए क्यूबा जाएंगे शावेज

कैंसर ट्यूमर हटाए जाने के एक महीने बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि वह रेडिएशन का इलाज कराने के लिए रविवार को क्यूबा जा रहे हैं.

Advertisement
X
ह्यूगो शावेज
ह्यूगो शावेज

कैंसर ट्यूमर हटाए जाने के एक महीने बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि वह रेडिएशन का इलाज कराने के लिए रविवार को क्यूबा जा रहे हैं.

Advertisement

वह ऐसे समय में क्यूबा जा रहे हैं जब पोप बेनेडिक्ट 16वें मैक्सिको के दौरे के बाद सोमवार को क्यूबा आएंगे. शावेज की 26 फरवरी को हवाना में सर्जरी हुई थी. इससे आठ महीने पहले भी उनका ट्यूमर हटाया गया था.

सहयोगियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि रविवार रात वह हवाना जा रहे हैं और वहां पर रेडिएशन थेरेपी कराएंगे. शावेज ने कहा कि पिछले महीने की सर्जरी के बाद यह उपचार जरूरी है और वह अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं.

शावेज ने कहा, ‘सर्जरी के एक महीने के बाद अब मैं रेडिएशन थेरेपी के लिए तैयार हूं जो चार, पांच सप्ताह में पूरी होगी.’ शावेज ने इस बात के संकेत नहीं दिए कि क्या वह अपना पूरा समय क्यूबा में ही बिताएंगे. पोप के दौरे के बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement