राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों पर दवाओं के कथित परीक्षण के आरोपों पर केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
एक शिकायत में कहा गया था कि भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 1984 की गैस त्रासदी के पीड़ितों पर दवाओं का परीक्षण कर रहा है, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है. इस शिकायत को देखते हुए नोटिस जारी किया गया है.
आयोग ने कहा कि कथित तौर पर मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, जिसे गैस पीड़ितों के इलाज के लिए स्थापित किया गया था, उन लोगों पर दवाओं का परीक्षण कर रहा है. जिन 279 मरीजों पर परीक्षण किया गया, उनमें से 215 गैस पीड़ित हैं.