उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को कूड़े के ढे़र से एक दर्जन से अधिक मानव खोपड़ियां मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पीछे कूड़े के ढेर से 16 मानव खोपड़ियां बरामद की गईं.
बारादरी थाना प्रभारी शशांक चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, 'कुछ राहगीरों से हमें इसकी जानकारी मिली. हमें आशंका है कि ये खोपड़ियां कोई तांत्रिक यहां लेकर आया होगा, क्योंकि मौके से तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला है.'
चौधरी ने कहा कि खोपड़ियों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.