अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका-चीन और भारत-अमेरिका संबंध के अलग अलग मानक हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान वाणिज्यिक कूटनीति महत्वपूर्ण थी.
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार से शुरू होने वाली चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं की अमेरिकी यात्रा गत वर्ष नवम्बर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से अलग है.
उन्होंने कहा, ‘जिंताओं की यात्रा ओबामा की भारत यात्रा से थोड़ी अलग है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का चीन के साथ आर्थिक संबंध भारत के साथ आर्थिक संबंध से थोड़ा अलग है. इसीलिए ओबामा की भारत यात्रा के दौरान वाणिज्यिक कूटनीति महत्वपूर्ण थी.’