आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य को लेकर हैदराबाद के नेकलेस रोड पर रविवार को होने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर तनाव की स्थिति है. हजारों तेलंगाना समर्थक हुसैन सागर झील के किनारे आयोजन स्थल पर रविवार सुबह से ही एकत्र होने लगे.
उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी तनाव की स्थिति है, जहां छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई. छात्र रैली निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
'जय तेलंगाना' के नारे लगाते हुए छात्रों ने अवरोधक तोड़ दिए और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
पुलिस के अनुसार, केवल नेकलेस रोड पर रैली निकालने की अनुमति दी गई है. छात्रों को रैली निकालने की अनुमति नहीं है.
सिकंदराबाद क्लॉक टावर पर भी तनाव की स्थिति है, जहां सीपीआई-एमएल न्यू डेमोक्रेसी के नेताओं को पुलिस ने रैली निकालने से रोक दिया.