scorecardresearch
 

मारुति में हड़ताल से हुंडई कारों की बुकिंग बढ़ी

मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में हड़ताल का असर अब उसके बिक्री कारोबार पर भी पड़ने लगा है. मारुति कारखाने में हड़ताल के चलते हुंडई कारों की मांग बढ़ने लगी है.

Advertisement
X

मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में हड़ताल का असर अब उसके बिक्री कारोबार पर भी पड़ने लगा है. मारुति कारखाने में हड़ताल के चलते हुंडई कारों की मांग बढ़ने लगी है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

देश की दूसरी प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) को नंबर एक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया में चल रहे श्रमिक असंतोष का फायदा मिल रहा है. हुंडई की कारों की बुकिंग में मामूली इजाफा देखने को मिला है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

हुंडई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वित्त एवं कारपोरेट मामले) आर सेतुरमन ने कहा, ‘हुंडई कारों की बुकिंग में कुछ हद तक इजाफा हुआ है.’ उनसे पूछा गया था कि क्या मारुति सुजुकी की हड़ताल से हुंडई को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि मारुति में समस्या की वजह से हुंडई की बाजार हिस्सेदारी कुछ बढ़ सकती है.

हुंडई की इऑन पेश किए जाने के मौके पर सेतुरमन ने कहा कि कंपनी इसकी एक साल में डेढ़ लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है. सेतुरमन ने कहा कि चेन्नई संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को सालाना 6.3 लाख इकाई से बढ़ाकर 6.7 लाख इकाई किया जाएगा जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. हालांकि उद्योग की बिक्री बढ़ती ब्याज दरों और महंगे ईंधन की वजह से कमजोर हुई है.

Advertisement
Advertisement