scorecardresearch
 

मैं आसान लक्ष्य नहीं हूं: कनिमोझी

2जी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई अदालत के समक्ष उपस्थित होने वाली द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह ‘आसान लक्ष्य’ हैं और कहा कि वह अपनी संभावित गिरफ्तारी सहित मामले को वैध तरीके से लड़ेंगी.

Advertisement
X

2जी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई अदालत के समक्ष उपस्थित होने वाली द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह ‘आसान लक्ष्य’ हैं और कहा कि वह अपनी संभावित गिरफ्तारी सहित मामले को वैध तरीके से लड़ेंगी.

Advertisement

संभावित गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टीवी चैनलों से कहा, ‘मैं अटकलबाजी पर विश्वास नहीं करती. हमें इंतजार करना और देखना है कि क्या होता है और अदालत को निर्णय करना है. मैं आपसे यह नहीं कह सकती कि अदालत को क्या निर्णय करना चाहिए या अदालत क्या निर्णय करेगी.’

द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि की 43 वर्षीय बेटी कनिमोझी ने कहा, ‘अगर लोग सोचते हैं कि मैं आसान लक्ष्य हूं तो वे गलत हैं.’ 2जी मामले में सीबीआई के दूसरे आरोप पत्र में नामित कनिमोझी ने कहा, ‘यह काफी गंभीर आरोप है और मैं स्पष्ट और आश्वस्त हूं कि हम इससे बाहर निकलेंगे और बेदाग निकलेंगे.’

सीबीआई द्वारा उन्हें सह अभियुक्त नामित करने से संबंधित सवाल का वह जवाब दे रही थीं. यह पूछने पर कि क्या वह गिरफ्तारी की संभावना को लेकर तैयार हैं तो उन्होंने कहा, ‘अगर कानूनी प्रणाली ऐसा चाहती है, अगर सीबीआई ऐसा चाहती है तो हमें इंतजार करना और देखना होगा. हमें इसे वैध तरीके से लड़ना है.’ राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘इसलिए हमें अदालत में लड़ाई लड़नी है. लेकिन हम इंतजार करें और देखें.’

Advertisement

कनिमोझी से जब पूछा गया कि क्या वह अदालत में उपस्थित होने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि आरोप पत्र में नामित अन्य लोग जेल में बंद हैं तो उन्होंने कहा, ‘हमें हर चीज का सामना वैध तरीके से करना है. हम चीजों से नहीं भाग सकते. हमें अदालत का सम्मान करना है. हमें इसका सामना करना है, हम भागते नहीं रह सकते.’

2जी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत उपस्थित होने को कहा है. सांसद ने कहा कि वह देश की न्यायिक प्रणाली में विश्वास रखती हैं और वह इसका पालन करेंगी. उन्होंने कहा, ‘अदालत जो भी निर्णय करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगी. मुझे भारतीय न्यायिक प्रणाली में पूरा विश्वास है और मेरे साथ न्याय होगा.’

विशेष अदालत में 25 अप्रैल को दायर अपने पूरक आरोप पत्र में सीबीआई ने कनिमोझी पर पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया. उन पर कलेंगनर टीवी के माध्यम से अवैध रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप है कि 2जी घोटाले में 200 करोड़ रुपये इस माध्यम से लिये गये. यह पूछने पर कि क्या मामले में उन्हें शिकार बनाया जा रहा है तो कनिमोझी ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आरोपपत्र में इतने नाम क्यों हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कई लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं. लेकिन पूरा ध्यान मेरे ऊपर है और मैं नहीं समझ पा रही हूं कि ऐसा क्यों है.’ यह पूछने पर कि अदालत में उपस्थित होने के समय क्या उनके पिता भी मौजूद रहेंगे तो कनिमोझी ने कहा, ‘नहीं, नहीं. हम नहीं चाहते कि वह इतनी दूरी तय कर आएं. मेरी मां यहां हैं. मेरे पति और पार्टी के लोग यहां हैं.’

कनिमोझी ने कलेंगनर टीवी के बारे में सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया और कहा कि वह निदेशक नहीं हैं और निर्णय नहीं करतीं. इस मुद्दे पर द्रमुक परिवार में मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर मेरा परिवार विभाजित नहीं है. मेरा परिवार पार्टी के निर्णयों के साथ है. मेरा परिवार पार्टी और इसके नेताओं के निर्णय के साथ खड़ा है.’

गिरफ्तारी की स्थिति में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन पर पड़ने वाले असर के बारे में सवाल को कनिमोझी टाल गईं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं कह सकती या कोई निर्णय नहीं कर सकतीं.

Advertisement
Advertisement