scorecardresearch
 

मैं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं: उमा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा उम्मीदवार बताये जाने को मजाक बताते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने भाजपा में वापस आने के बारे में ही कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा उम्मीदवार बताये जाने को मजाक बताते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने भाजपा में वापस आने के बारे में ही कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement

उमा ने कहा, ‘न जाने कैसे यह चर्चा चल पड़ी है कि मैं उत्तर प्रदेश में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दावेदार के रुप में पेश की जाने वाली हूं. यह वर्ष 2010 का सबसे बड़ा मजाक है. लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए. इसलिए भी कि अभी तक मैंने भाजपा में वापस आने के बारे में कोई निर्णय ही नही लिया है.’ उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा नेताओं के साथ जब कभी उनकी बात हुई थी तो उन्होंने.(उमा) 2014 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार बनने की बात कही थी न कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, जो 2012 में होने वाले हैं.

उमा ने कहा कि पिछले दिनों अपनी मां समान भाभी की मौत हो जाने से वह काफी दुखी थी और कुछ समय के लिए राजनीति से विरत हो गयी थी. उमा ने कहा, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अध्यक्ष नितिन गडकरी से उनकी बातचीत हुई थी और दोनों ने उन्हें भाजपा में पार्टी के पदाधिकारी के रुप में वापस लाये जाने की इच्छा जतायी थी.मगर उनके इस प्रस्ताव पर मैंने कहा था कि मैं अपनी पार्टी (भारतीय जनशक्ति पार्टी) के साथ राजग में एक घटक के रुप में शामिल होना चाहती हूं. मैंने अभी भाजपा में पुन: शामिल होने के बारे में कोई निर्णय नही लिया.’

Advertisement

सभी राजनीतिक दलों से भ्रष्टाचार और राजनीति के अपराधीकरण पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग करते हुए उमा भारती ने कहा कि फिलहाल कुछ और दिनों तक वह सक्रिय राजनीति से दूर रहना चाहती हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता की तरफ से भाजपा में उनकी वापसी के बारे में आये बयान पर उमा ने कहा, ‘आडवाणी जी मेरे पिता तुल्य हैं जो कह रहे हैं, सही कह रहे हैं, मगर मैं जो कह रही हूं वह भी सही है. ’ उमा रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली थी, मगर आज सुबह ही मध्य प्रदेश में अपनी एक करीबी की मौत की सूचना के बाद वह लौट गयीं.{mospagebreak}

वहीं, उमा भारती ने कांग्रेस पर ‘गैर जिम्मेदार’ राजनीतिक पार्टी होने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उमा भारती ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस एक गैर-जिम्मेदार पार्टी है. पहले यह आतंकवाद का आयोजन करती है और फिर उसी के नाम पर वोट मांगती है.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राहुल दिग्विजय सिंह से नोट(लिखित बयान) लेते हैं, राहुल पहले पढ़ा करें. हमसे क्लास लें. वह एक अच्छे परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति हैं. उन्हें गैर-जिम्मेदाराना बयान से बचना चाहिए. ’

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरोध में बयान देने को पढ़ाते हैं. सिंह को गैर-जिम्मेदाराना बयान देने का आदी बताते हुए उमा ने कहा कि राहुल को चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना सिमी के साथ करने से पहले संघ के इतिहास के बारे में पढ़ लें. उन्होंने हिन्दू संगठनों के बारे में राहुल की कथित टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘जवाहर लाल नेहरु ने कश्मीर के मुद्दे पर संघ का सहयोग लिया था और यहां तक कि गणतंत्र दिवस परेड में संघ के स्वयंसेवको ने भाग लिया था. यह ऐतिहासिक तथ्य है जिसकी जानकारी राहुल गांधी को होनी चाहिए.’

Advertisement
Advertisement