राजग संयोजक और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि अगर 2014 आम चुनाव में राजग को बहुमत मिलती है, तो वह प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं होंगे.
शरद यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चुनाव के समय राजग फैसला करेगा. अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. चूंकि सभी को बोलने की आजादी है इसलिए राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में उन्हें बोलने दीजिये.’
यादव का यह बयान पार्टी नेता नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषणा करने पर जोर दिया है और उन्होंने इस शीर्ष पद के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर की है. उन्होंने धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार पर भी जोर दिया है.