scorecardresearch
 

मैं नेतन्याहू के साथ काम करने को तैयार: अब्बास

फलस्तीन प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X

फलस्तीन प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अब्बास का यह बयान इजरायल और फलस्तीन के बीच वार्ता शुरू कराने के लिए अमेरिका के विशेष दूत के पश्चिम एशिया के दौरे के ठीक एक दिन बाद आया है. फलस्तीन की ओर से मिल रही धमकियों के बीच सोमवार को इजरायल के एक चैनल से बातचीत में अब्बास ने कहा, ‘हम समझौते के साथ खड़े होंगे.’

फलस्तीनी प्रशासन के प्रधानमंत्री सलाम फैय्याद ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अगर अगस्त 2011 तक शांति वार्ता में प्रगति नहीं हुई तो वह एकतरफा फलस्तीन को देश का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर देंगे. इजरायल की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए फलस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह नेतन्याहू के साथ काम करने के लिए तैयार हैं और अगले महीने वार्ता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अब्बास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अरब लीग से एक मई से अप्रत्यक्ष वार्ता की अनुमति मिल जाएगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नेतन्याहू से बात करने के लिए उन्हें इजरायल लोगों ने चुना है और इसके लिए नेसैट (इस्राइली संसद) ने उन्हें निर्वाचित किया है.

उन्होंने कहा कि वह शांति वार्ता शुरू करने की इच्छा रखते हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिम एशिया में अमेरिका के विशेष दूत जॉर्ज मिशेल तीन दिन तक दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू कराने के प्रयासों के तहत यहां थे. उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच अगले महीने वार्ता शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement