scorecardresearch
 

मुलायम और भूषण के बीच करायी थी फोन पर बात: अमर

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायत सिंह यादव और जानेमाने अधिवक्ता शांतिभूषण के बीच कथित बातचीत करायी थी जिसकी आवाज विवादास्पद सीडी में है.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायत सिंह यादव और जानेमाने अधिवक्ता शांतिभूषण के बीच कथित बातचीत करायी थी जिसकी आवाज विवादास्पद सीडी में है.

दिल्ली पुलिस ने यहां की एक अदालत को बताया कि जांच के दौरान अमर सिंह ने यह खुलासा किया कि यादव को फोन मिलाने के बाद उन्होंने फोन का रिसीवर भूषण को थमा दिया था ताकि दोनों के बीच बातचीत हो सके.

मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव के समक्ष रखी गई रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि अमर सिंह ने उन्हें बताया कि जब उनके लैंडलाइन फोन पर दोनों के बीच बातचीत हो रही थी तो वह अपने कमरे से बाहर आ गए थे.

जब कथित बातचीत हो रही थी, उस समय वीरेंद्र भाटिया भी उपस्थित थे जो उत्तर प्रदेश के तत्कालीन महाधिवक्ता थे. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘उन्होंने (अमर सिंह) ने यह स्वीकार किया कि कुछ वर्ष पहले शांति भूषण ताज मानसिंह होटल से उस समय उनके घर आये थे, जब भाटिया भी मौजूद थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा, ‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुलायम सिंह यादव के कुछ लंबित मामले :हो सकता है मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दलबदल मामला :को लेकर हुई चर्चा के दौरान शांति भूषण ने यादव से बात की. उस समय उन्होंने (अमर सिंह ने) मुलायम सिंह यादव को फोन लगाकर फोन रिसीवर शांति भूषण को थमाकर कमरे से बाहर चले गए ताकि दोनों के बीच बातचीत हो सके.’

पुलिस ने कहा कि यद्यपि अमर सिंह इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सके कि सीडी के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है अथवा नहीं लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीडी में मौजूद यादव के साथ शुरुआती बातचीत और अंत में उन्हीं की आवाज है.

Advertisement
Advertisement