इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की उनके लिए की गई टिप्पणियों पर बोलना वो जरूरी नहीं समझते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिग्विजय सिंह कुछ भी बोल सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनके पत्र पर मुझे कोई भी टिप्पणी करनी चाहिए. कांग्रेस पूरी तरह से बौखला चुकी है. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि वो सब (सभी राजनीतिक पार्टियां) आपस में मिली हुई हैं.'
दिग्विजय सिंह के पत्र के बारे में केजरीवाल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा. यहां मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार है और हम इसके खिलाफ जंग जारी रखेंगे. मैं कभी भी उनसे एनएससी में शामिल होने के लिए नहीं मिला. वो झूठ बोल रहे हैं.'
केजरीवाल ने कहा, 'शरद पवार के खिलाफ हमने सबूत दिए हैं. हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. जह येदियुरप्पा भ्रष्टाचार में फंसे तो बीजेपी ने उन्हें बचाने की कोशिश की और दिग्विजय सिंह ने कलमाड़ी को बचाने की कोशिश की.'
हिटलर हैं अरविंद केजरीवालः दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल को हिटलर की तरह अहंकार में चूर स्वार्थी महत्वाकांक्षी कहा था.
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, 'आप के बारे में मेरा नजरिया जनहित में लड़ने वाले योद्धा से बदलकर स्वार्थी, महत्वाकांक्षी, अहंकार में चूर व्यक्ति के तौर पर हो गया है, जिसके मन में लोकतंत्र के लिए थोड़ा सम्मान है.'
किसी से नहीं चल सके संबंध
कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल के सम्बंध सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, अन्ना हजारे एवं किरन बेदी के साथ लम्बे समय तक नहीं चल सके. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना का उपयोग अपने महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए किया.