scorecardresearch
 

एशियाई खेलों के लिये मेरी अनदेखी हुई: हम्पी

भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने आरोप लगाया कि अगले महीने होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिये उनकी अनदेखी की गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने आरोप लगाया कि अगले महीने होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिये उनकी अनदेखी की गयी है.

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक दिन पहले घोषणा की कि 2006 दोहा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी विश्व चैम्पियन आनंद विश्वनाथन और कोनेरू हम्पी ने एशियाई खेलों से नाम बाहर ले लिया है लेकिन हम्पी ने कहा कि वह भारत का प्रतिनिधित्व करना पसंद करती.

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एशियाई खेलों से नाम वापस नहीं लिया है बल्कि मेरे प्रवेश से इंकार कर दिया गया. मुझे लगता है कि महासंघ को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और उनकी पूर्व प्रतिबद्धताओं के प्रति कुछ सम्मान दिखाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि भारत में खेलना हमेशा शीर्ष प्रतिबद्धता होती है और मैं देश की ओर से खेलकर स्वर्ण पदक जीतना पंसद करती.

Advertisement

दुनिया में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज इस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय शतरंज महासंघ एशियाई खेलों से पहले मुझे एक ट्रेनिंग शिविर में शिरकत करना चाहता था, लेकिन उन्हें मेरी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को भी देखना चाहिए. उन्हें इंकार करने से पहले मेरे प्रदर्शन को भी देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement