आईपीएल विवाद के मद्देनजर विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने अपने पद का उपयोग अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा राज्य के फायदे के लिए किया.
आईपीएल विवाद में फंसने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहली बार दौरा करते हुए थरूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझपर लगाए गए आरोपों पर कोई विश्वास करने नहीं जा रहा है.’’ आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर विवाद के बाद विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने को बाध्य किए गए थरूर ने कहा, ‘‘मैंने अपने पद और व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम और केरल की जनता के फायदे के लिए किया है.’’ थरूर पर विपक्ष ने वित्तीय लाभ के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का उस वक्त आरोप लगाया था जब आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने खुलासा किया था कि थरूर की मित्र सुनंदा पुष्कर के रांदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड :आरएसडब्ल्यू: में 70 करोड़ रुपये के मुफ्त शेयर हैं.
इस आरोप का थरूर और सुनंदा दोनों ने खंडन किया था. बाद में सुनंदा ने अपने शेयर लौटा दिए थे और फ्रंेचाइजी छोड़ दी थी.{mospagebreak}
थरूर जब यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
सीपीआई की युवा शाखा एआईवाईएफ ने हालांकि हवाई अड्डे के बाहर काला ध्वज दिखाकर प्रदर्शन किया और थरूर से इस विवाद को लेकर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से इस्तीफा देने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त थरूर समर्थक भी हवाई अड्डे पर आए थे. कुछ के हाथों में तख्ती थी, जिसपर लिखा था ‘‘सपोर्ट थरूर’’ और कुछ अन्य ने क्रिकेट के बल्ले भी दिखाए. पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करने के बाद थरूर कोच्चि रवाना होंगे ताकि कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन की उच्चाधिकारप्राप्त समिति की बैठक में हिस्सा ले सकें.
पिछले साल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ते हुए संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजनयिक थरूर ने तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट पर भाकपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को एक लाख मतों के अंतर से पराजित किया था.
एआईवाईएफ कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित प्रदर्शन के मद्देनजर हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. बाद में उन्हें पुलिस ने हटा दिया था.