scorecardresearch
 

प्रणब को समर्थन पर UPA से कोई 'डील' नहीं की: मुलायम

राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी के नाम को अपनी पार्टी का समर्थन देकर सियासत में अचानक गरमाहट ला देने वाले मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उन्‍होंने इसके बदले यूपीए से कोई डील नहीं की है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी के नाम को अपनी पार्टी का समर्थन देकर सियासत में अचानक गरमाहट ला देने वाले मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उन्‍होंने इसके बदले यूपीए से कोई डील नहीं की है.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लामबंदी करते दिखने के बाद अचानक पलटे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यूपीए के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिये उन्होंने कोई सौदा नहीं किया है.

मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘डील तो दलाल करते हैं. सपा दलालों के खिलाफ है. कोई डील नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा कि मुखर्जी अनुभवी, योग्य और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले नेता हैं, इसीलिये सपा ने उन्हें समर्थन दिया है.

मुलायम ने कहा कि राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता, वह तो देश का होता है. यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश का मामला है. सपा प्रमुख ने केन्द्र की संप्रग सरकार में शामिल होने का आमंत्रण मिलने की स्थिति में पार्टी के संभावित रुख के बारे में पूछे जाने पर दो टूक कहा, ‘सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.’

Advertisement

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नई दिल्ली में मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के लिये पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम प्रस्तावित किया था.

हालांकि शुक्रवार को अचानक सपा प्रमुख ने अपने रुख से पलटते हुए राष्ट्रपति पद के लिये संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

Advertisement
Advertisement