योगगुरु बाबा रामदेव ने खुद पर लग रहे आरोपों को अनर्गल बताते हुए कहा है कि उनके पास किसी तरह का काला धन नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके ट्रस्ट में चंदे के जरिए पैसा आता है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के तमाम आरोपों का बाबा रामदेव ने खुलकर जवाब दिया है. रामदेव ने कहा कि चूंकि उन्होंने भ्रष्टचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी है, इसीलिए उनपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.
बाबा ने आजतक पर कहा कि उनके दो ट्रस्ट हैं-दिव्य योग मंदिर और पतंजलि योगपीठ. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का टर्नओवर करीब 1100 करोड़ रुपये का है. ट्रस्ट से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है. वैसे बाबा ने स्वीकार किया कि उनकी ब्रांड वैल्यू करोड़ों रुपये की है.
राजनीति में आने के बारे में पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. बहरहाल, इस योगगुरु ने एक बार फिर स्वदेशी और स्वाभिमान का मसला उठाकर जनता के भरोसे को कायम रखने का प्रयास किया है.