उत्तराखंड में बागियों द्वारा दो उपमुख्यमंत्री पद की मांग किए जाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से रूठे हुए केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत के दौरान अपनी पत्नी के लिए राज्यसभा सीट की मांग नहीं की है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार द्वारा जारी एक वक्तव्य में रावत ने कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी के लिए राज्यसभा सीट या परिवार के किसी सदस्य के लिए किसी पद की मांग की है, ये सारी खबरें गलत हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की अफवाह कुछ (माफिया तत्व) अपने निहित स्वार्थों के तहत फैला रहे हैं.’ सोनिया के साथ मुलाकात के बारे में रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से उन्हें अवगत कराना उनकी जिम्मेदारी है.
रावत ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के दर्द से भी सोनिया को अवगत कराया.
रावत ने कहा, ‘बातचीत के दौरान मेरी पत्नी को राज्यसभा सीट देने जैसे किसी मांग का उल्लेख नहीं किया गया.’ हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि रावत ने विजय बहुगुणा नीत सरकार में अपने समर्थकों के लिए दो उपमुख्यमंत्री पद की मांग की है.