scorecardresearch
 

केस ने जिंदगी खराब कर दी: आरके शर्मा | वीडियो देखें

पत्रकार शिवानी भटनागर हत्‍याकांड में करीब 9 साल बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूर्व आईपीएस ऑफिसर आरके शर्मा ने कहा कि वह अब बिल्‍कुल बदल चुके हैं. उन्‍होंने कहा कि इस केस ने उनकी जिंदगी खराब कर दी.

Advertisement
X
आरके शर्मा
आरके शर्मा

पत्रकार शिवानी भटनागर हत्‍याकांड में करीब 9 साल बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूर्व आईपीएस ऑफिसर आरके शर्मा ने कहा कि वह अब बिल्‍कुल बदल चुके हैं. उन्‍होंने कहा कि इस केस ने उनकी जिंदगी खराब कर दी. गौरतलब है कि बुधवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने आरके शर्मा को इस मामले में बरी कर दिया था.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

आजतक के साथ इंटरव्यू में आरके शर्मा ने कहा कि वह जेल के अपने अनुभवों पर एक किताब लिखने की सोच रहे थे.

अपने घर में पत्‍नी मधु शर्मा के साथ बैठे इस पूर्व आईपीएस ने कहा, 'मैं अब बिल्‍कुल बदल गया हूं, अब मेरे अनुभव अलग हैं, मैंने तिहाड़ में एक अलग भारत के दर्शन किए'. एक समय हरियाणा की एक जेल में इंस्‍पेक्‍टर जनरल रहे शर्मा बुधवार रात को ही तिहाड़ से बाहर आ गए थे और गुरुवार को वे अपने घर पहुंचे.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

हत्‍याकांड में फंसाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि जो वक्‍त गुजर चुका है उसकी जांच पड़ताल करने में मेरा यकीन नहीं है, मैं अब आगे बढ़ चुका हूं. उन्‍होंने कहा, 'कोर्ट ने मुझे बरी करके मेरी जिन्‍दगी वापस दे दी है'.

Advertisement

बुधवार को फैसले के दिन मधु ने कहा था कि उन्‍हें उनके पति के निर्दोष होने का पूरा भरोसा है और आज आरके शर्मा जेल से बाहर हैं. शर्मा परिवार इस माह के अंत में दिवाली के मौके पर एक बड़ी सी पार्टी की योजना बना रहा है.

Advertisement
Advertisement