पत्रकार शिवानी भटनागर हत्याकांड में करीब 9 साल बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूर्व आईपीएस ऑफिसर आरके शर्मा ने कहा कि वह अब बिल्कुल बदल चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस केस ने उनकी जिंदगी खराब कर दी. गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने आरके शर्मा को इस मामले में बरी कर दिया था.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
आजतक के साथ इंटरव्यू में आरके शर्मा ने कहा कि वह जेल के अपने अनुभवों पर एक किताब लिखने की सोच रहे थे.
अपने घर में पत्नी मधु शर्मा के साथ बैठे इस पूर्व आईपीएस ने कहा, 'मैं अब बिल्कुल बदल गया हूं, अब मेरे अनुभव अलग हैं, मैंने तिहाड़ में एक अलग भारत के दर्शन किए'. एक समय हरियाणा की एक जेल में इंस्पेक्टर जनरल रहे शर्मा बुधवार रात को ही तिहाड़ से बाहर आ गए थे और गुरुवार को वे अपने घर पहुंचे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
हत्याकांड में फंसाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो वक्त गुजर चुका है उसकी जांच पड़ताल करने में मेरा यकीन नहीं है, मैं अब आगे बढ़ चुका हूं. उन्होंने कहा, 'कोर्ट ने मुझे बरी करके मेरी जिन्दगी वापस दे दी है'.
बुधवार को फैसले के दिन मधु ने कहा था कि उन्हें उनके पति के निर्दोष होने का पूरा भरोसा है और आज आरके शर्मा जेल से बाहर हैं. शर्मा परिवार इस माह के अंत में दिवाली के मौके पर एक बड़ी सी पार्टी की योजना बना रहा है.