बहुचर्चित बांदा दुष्कर्म मामले की पीड़ित लड़की चाहती है कि आरोपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को फांसी की सजा दी जाए. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने विधायक के भाई के समक्ष उसकी पिटाई की थी.
बहुजन समाज पार्टी के विधायक द्विवेदी पर आरोप है कि पहले उसने इस 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर चोरी के एक फर्जी मामले में उसकी गिरफ्तारी करवा दी. मामले के तूल पकड़ने के बाद इसकी लड़की की रिहाई हो सकी. उसके एक महीने तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा.
यह लड़की शनिवार को बांदा के जिला कारागार से रिहा हुई थी. इस मामले में द्विवेदी की गिरफ्तारी हुई है.
पीड़ित लड़की ने कहा कि मैं चाहती हूं कि उसे (द्विवेदी) को फांसी की सजा दी जाए. लड़की ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने विधायक के भाई राजा के समक्ष उसकी पिटाई की. मुख्यमंत्री मायावती की पहल और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उसकी रिहाई संभव हो सकी. अपनी पार्टी के इस विधायक की वजह से मायावती की पिछले कुछ दिनों में खासी किरकिरी हुई है.