scorecardresearch
 

अब अपना राजपाट छोड़ना चाहते हैं गुरुजी

75 साल की उम्र में शिबू सोरेन सियासी तिकड़मबाजी कर झारखंड के मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन बीमारियों से घिरे गुरुजी अब अपना राजपाट छोड़ना चाहते हैं. शिबू सोरेन का उत्तराधिकारी भी तैयार है.

Advertisement
X

75 साल की उम्र में शिबू सोरेन सियासी तिकड़मबाजी कर झारखंड के मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन बीमारियों से घिरे गुरुजी अब अपना राजपाट छोड़ना चाहते हैं. शिबू सोरेन का उत्तराधिकारी भी तैयार है.

Advertisement

गुरुजी अब सुपर सीएम के नाम से मशहूर बेटे हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की जुगाड़ में हैं. इसी सिलसिले में गुरुजी दो मंत्रियों और हेमंत को लेकर बीजेपी से बातचीत करने दिल्ली आए हैं. तमार से पिछला चुनाव हार चुके गुरुजी की समस्या है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा पहुंचना होगा लेकिन बीमार चल रहे शिबू किस सीट से चुनाव लड़ें, यही तय नहीं कर पा रहे.

पार्टी बैठकों में भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा. जेएमएम के विधायक गुरुजी के लिए अपनी सीट छोड़ रहे तो गुरुजी हेमंत के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं. बीजेपी समेत तमाम सहयोगियों को मनाना आसान नहीं होगा वहीं पार्टी में भी बगावत पनप सकती है.

Advertisement
Advertisement