सुशील कुमार ने लंदन ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद कहा कि वह स्वर्ण पदक जीतना चाहते थे और लंदन में देश का राष्ट्रगान सुनना चाहते थे. सुशील ने रविवार को 66 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीता था.
सुशील फाइनल मुकाबला जापान के तासुहीरो योनेमित्सु से हार गए थे. इसके साथ ही वह पहले भारतीय एथलीट बन गए जिन्होंने लगातार व्यक्तिगत श्रेणी में दो बार ओलम्पिक पदक जीता. सुशील ने बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था.
उन्होंने योगेश्वर दत्त का उल्लेख करते हुए एक टीवी चैनल से कहा, 'चोट इस खेल का हिस्सा है. लेकिन मैं यहां राष्ट्रगान सुनना चाहता हूं. कुश्ती का सुनहरा दिन वापस आ गया.' योगेश्वर ने शनिवार को कुश्ती के 60 किग्रा वर्ग में कांस्य जीता था.
ओलम्पिक सहित बड़े खेल आयोजनों में सिर्फ स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए राष्ट्र गान बजाया जाता है.