scorecardresearch
 

विदेशी दौरे वाले बयान को गलत साबित करने पर मांग लूंगा माफीः मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर जनता की गाढ़ी कमाई के 1,880 करोड़ रूपए खर्च होने का उनका आरोप यदि गलत साबित हुआ, तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर जनता की गाढ़ी कमाई के 1,880 करोड़ रूपए खर्च होने का उनका आरोप यदि गलत साबित हुआ, तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘मैंने यह बात एक अखबार की खबर के आधार पर कही. अगर मेरी सूचना गलत है तो आज मैं कहता हूं कि इस भूल के लिए मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा.’ इससे पहले मोदी ने जेसर में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए दावा किया था कि उनके विदेश दौरों पर 1880 करोड़ रूपए खर्च हुए और यह करदाताओं की गाढ़ी कमाई थी.

अपनी भूल के लिए मांग लूंगा माफीः नरेंद्र मोदी

जूनागढ़ की रैली में मोदी ने कहा कि हरियाणा के हिसार में एक युवक को मिले आरटीआई के तहत एक जवाब को इस साल 12 जुलाई को एक अखबार में प्रकाशित किया गया और उनका आरोप इसी पर आधारित है.

बहरहाल, रमेश शर्मा नामक युवक ने मोदी द्वारा बताए गए आंकड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसे अपने आरटीआई आवेदन का कोई जवाब ही नहीं मिला था.

Advertisement

जेसर में मोदी ने कहा, ‘मेरी सरकार पर बेहिसाब खर्च का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी मित्रों से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस अध्यक्ष के विदेश दौरों पर पिछले तीन साल में 1,880 करोड़ रूपए खर्च किए गए.’

उन्होंने कहा, ‘इसका सीधा मतलब है कि भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट नगर निगम का कुल सालाना बजट मिला दिया जाए तो यह राशि सिर्फ सोनिया के विदेश दौरों और उनके लग्जरी होटलों में ठहरने पर खर्च हुई.’

तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का जीवन...

विधानसभा चुनाव से पहले एक माह के राज्य के दौरे पर निकले मोदी ने रैली में कहा, ‘मैं दिल्ली सल्तनत से जानना चाहता हूं कि ऐसी क्या बाध्यता है कि उन्हें देश की गरीब जनता का पैसा मनमाने तरीके से खर्च करने की अनुमति देनी पड़ी.’ सोनिया गांधी राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को राजकोट में किसानों को संबोधित कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. चुनाव वाले राज्य में यह सोनिया का पहला दौरा होगा.

आरटीआई कार्यकर्ता रमेश शर्मा ने संप्रग अध्यक्ष के विदेश दौरे पर सरकारी खजाने से 1,880 करोड़ रूपए खर्च किए जाने के मोदी के दावे पर सवाल उठाया. शर्मा ने हिसार में कहा, ‘मोदी ने 1880 करोड़ रूपये की बात कही है. सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मुझे आरटीआई आवेदन के तहत ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. मुझे 1880 करोड़ रूपए का कोई आंकड़ा नहीं मिला. मैं नहीं जानता कि मोदी कहां से इसका हवाला दे रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि मैंने 1880 करोड़ रूपए का कोई आंकड़ा नहीं दिया क्योंकि मुझे ऐसी कोई सूचना ही नहीं मिली.’

उधर, कांग्रेस ने मोदी के आरोपों को झूठा बताया है. पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह अफसोसजनक है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ऐसा झूठ बोल रहे हैं और यह झूठ हिसार के आरटीआई कार्यकर्ता के रहस्योद्घाटन से जाहिर हो गया. इससे जाहिर है कि यह गुजरात में मौजूद असली मुद्दों से वहां के लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है.’

 

Advertisement
Advertisement