गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर जनता की गाढ़ी कमाई के 1,880 करोड़ रूपये खर्च होने का उनका आरोप यदि गलत साबित हुआ, तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
'भूल के लिए मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा'
मोदी ने यहां जूनागढ़ में एक रैली में कहा कि उन्होंने यह बात एक अखबार की खबर के आधार पर कही. अगर मेरी सूचना गलत है तो मैं इस भूल के लिए मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा.’ इससे पहले मोदी ने जेसर में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए दावा किया कि उनके विदेश दौरों पर 1880 करोड़ रूपये खर्च हुए और यह करदाताओं की गाढ़ी कमाई थी. जूनागढ़ की रैली में मोदी ने कहा कि हरियाणा के हिसार में एक युवक को मिले आरटीआई के तहत एक जवाब को इस साल 12 जुलाई को एक अखबार में प्रकाशित किया गया और उनका आरोप इसी पर आधारित है.
विधानसभा चुनाव से पहले एक माह के राज्य के दौरे पर निकले मोदी ने रैली में कहा 'मैं दिल्ली सल्तनत से जानना चाहता हूं कि ऐसी क्या बाध्यता है कि उन्हें देश की गरीब जनता का पैसा मनमाने तरीके से खर्च करने की अनुमति देनी पड़ी.’ सोनिया गांधी राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को राजकोट में किसानों को संबोधित कर प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी. चुनाव वाले राज्य में यह सोनिया का पहला दौरा होगा.
आरटीआई कार्यकर्ता रमेश शर्मा ने संप्रग अध्यक्ष के विदेश दौरे पर सरकारी खजाने से 1,880 करोड़ रूपये खर्च किए जाने के मोदी के दावे पर सवाल उठाया. शर्मा ने बताया कि सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने बताया कि उन्हें आरटीआई आवेदन के तहत ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. और ना ही 1880 करोड़ रूपये का कोई आंकड़ा ही मिला. शर्मा ने यह भी कहा कि मोदी ने उनसे कभी संपर्क ही नहीं किया.
उधर, कांग्रेस ने मोदी के आरोपों को झूठा बताया है. पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा ‘‘यह अफसोसजनक है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ऐसा झूठ बोल रहे हैं और यह झूठ हिसार के आरटीआई कार्यकर्ता के रहस्योद्घाटन से जाहिर हो गया. इससे जाहिर है कि यह गुजरात में मौजूद असली मुद्दों से वहां के लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है.’ तिवारी ने कहा ‘सच तो यह है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के पास गुजरात के ही सांसद के आरोप का कोई जवाब नहीं है. इस सांसद ने सीवीसी के समक्ष कहा कि पिछले 11 साल में 17 घोटालों में एक लाख करोड़ की लूट खसोट हुई है.’