पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट ने ‘स्पाट फिक्सिंग’ में नाम आने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया.
एक टेब्लायड के स्टिंग आपरेशन में जिन सात पाकिस्तानी क्रिकेटरों का नाम आया है उसमें बट भी शामिल हैं. इस स्टिंग के बाद एक सट्टेबाज मजहर मजीद को भी शनिवार रात गिरफ्तार किया गया.
पाकिस्तान रविवार को यहां लार्डस में चौथे और अंतिम टेस्ट में पारी और 225 रन की शिकस्त के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-3 से हार गया.
यह पूछने पर कि क्या वह पिछले महीने मिले पद को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, बट ने सिर्फ इतना कहा कि क्यों?
मैच के बाद संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस में नाराज बट ने कहा कि ये सिर्फ आरोप हैं, कोई भी किसी के भी बारे में कुछ भी कह सकता है, ये उसे सच नहीं बना देते. टीम मैनेजर यावर सईद भी बट के साथ मौजूद थे.
बट ने कहा कि उनकी टीम ने श्रृंखला में अपना शत प्रतिशत दिया लेकिन नतीजे हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, बात सिर्फ इतनी थी कि हालात बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थे.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने शत प्रतिशत योगदान दिया लेकिन हर बार आप वह हासिल नहीं कर सकते जो आप चाहते हो.