scorecardresearch
 

कांग्रेस ने देश को खाई में धकेल दिया: सिसौदिया

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को खाई में धकेल दिया लेकिन अब देश को बचाने के लिए हो..हल्ला मचा रही है.

Advertisement
X

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को खाई में धकेल दिया लेकिन अब देश को बचाने के लिए हो..हल्ला मचा रही है.

Advertisement

आईएसी के वरिष्ठ सदस्य मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को देश की सेवा के लिए संसद में भेजा गया वे ‘वास्तव में इसे बेच रहे हैं .’ उन्होंने कहा, ‘वे संसद में कुछ नहीं करते जबकि रामलीला मैदान में हो..हल्ला मचा रहे हैं.’ बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के समर्थन में वह कांग्रेस की रामलीला मैदान में हो रही रैली का जिक्र कर रहे थे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के भाषणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को खाई में धकेल दिया. उन्होंने कहा, ‘आप सात वर्षों से सत्ता में हैं. देश को बचाने के बजाय आपने इसे नष्ट कर दिया.’

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विट किया, ‘क्या फ्लॉप शो है.. भाषण घातक थे. भीड़ में कोई उत्साह नहीं था. किराये की भीड़ थी.'

Advertisement
Advertisement