इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नवनियुक्त विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ एक नवंबर को रैली निकालेगी. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सांसद खुर्शीद को रविवार को कानून मंत्रालय से विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया.
आईएसी को शनिवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने फरु खाबाद में एक नवंबर को रैली निकालने की अनुमति दे दी थी. आईएएसी ने कहा कि वह तय कार्यक्रम के अनुसार विरोध प्रदर्शन करेगी. आईएसी के कार्यकर्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम तय है.
आईएसी के सदस्य अरविंद केजरीवाल खुर्शीद को अपने गैर सरकारी संगठन जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ियों के लिए निशाना बना रहे हैं. केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कहा था कि मंत्रिमंडल फेरबदल यह दिखाता है कि सरकार भ्रष्ट मंत्रियों को पुरस्कृत कर रही है.
पद ग्रहण करने के कुछ देर बाद खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या यह नियुक्ति सरकार एवं पार्टी द्वारा उन पर विश्वास दिखाने का संकेत है तो उन्होंने कहा कि इसका आकलन दूसरों को करने दीजिए. उन्होंने कहा कि कोई किसी के सिर्फ आरोपों के सामने नहीं झुक सकता.