भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं का दिल्ली में हल्लाबोल जारी है. निशाने पर हरियाणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी हैं.
आज सुबह दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के हरियाणा चैप्टर के कार्यकर्ताओं ने हुड्डा के घर के तरफ बढ़ने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने यहां जमकर नारेबाजी की. हालांकि इन लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया.
पुलिस के साथ झड़प की भी खबर है. हुड्डा पर जमीन फरोख्त की खरीद के मामले में राबर्ट वाड्रा को बचाने का आरोप है.