अंतरराष्ट्री परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) ने राजस्थान परमाणु उर्जा संयंत्र की तीसरी और चौथी यूनिट की सुरक्षा जांच की समीक्षा के बाद जांच को उपयुक्त बताते हुए संयंत्र की विद्युत केबल की गुणवत्ता में सुधार करने का सुझाव दिया है.
एजेंसी के बारह सदस्यीय सुरक्षा जांच दल के मुखिया एम लिपर ने नेशनल पावर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक जी नागेश्वर राव की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.
एजेन्सी के विशेषज्ञों का दल गत 29 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक राजस्थान परमाणु उर्जा संयंत्र की इकाई संख्या तीन और चार की सुरक्षा समीक्षा करने आया हुआ है.
एम लिपर के नेतृत्व में कनाडा, बेल्जियम, जर्मनी, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्वीडन के परमाणु विशेषज्ञों के एक दल ने सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा समीक्षा दल ने राजस्थान परमाणु उर्जा संयंत्र की तीसरी और चौथी इकाई में प्रबंधकीय, प्रशिक्षण, तकनीक सहयोग, विकीरण से बचाव के लिए किए गए उपाय, आपातकाल में दुर्घटना प्रबंधन की समीक्षा की थी.
दल ने सभी को उपयुक्त बताते हुए कहा कि इकाई तीन और चार में सभी सुरक्षा प्रबंध तय मापदंड के अनुरूप पाये गये हैं. लिपर ने कहा कि प्रबंधन ने विकिरण और इससे बचाव के लिए संयंत्र के आसपास रहने वाले लोगों को जानकारी दी.
संयंत्र में दुर्घटना की स्थिति में संभावित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होने कहा कि जांच समीक्षा दल द्वारा जिन इकाईयों की सुरक्षा समीक्षा की गई उनकी बिजली के तार उच्च गुणवता के लगाने, अग्नि सुरक्षा निकास द्वार को बेहतर बनाने के सुझाव दिये हैं.