वायु सेना के अग्रिम मोर्चे का एक सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को पुणे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने कहा कि एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान अपराह्न् लगभग 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ अधिकारी ने कहा कि पायलट सुरक्षित है. इस दुर्घटना के कारण जमीन पर जान-माल के नुकसान के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
विमान ने पुणे के बाहर स्थित लोहेगांव हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी. 1997 में सेवा में शामिल किए जाने के बाद से तीसरा एसयू-30 विमान दुर्घनाग्रस्त हुआ है.