भारतीय वायु सेना का सियाचिन ग्लेशियर जा रहा एक हेलीकॉप्टर सोमवार को लद्दाख क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसके दोनों पायलट घायल हो गए.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियमित उड़ान पर सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर जा रहा हेलीकॉप्टर सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए लेह भेजा गया.
दोनों पायलटों की हालत स्थिर बताई जाती है जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. दोनों पायलटों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.