अपने हेलीकॉप्टर बेड़े के आधुनिकीकरण की कवायद के तहत भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह निकट भविष्य में 230 से ज्यादा हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल करने पर विचार कर रही है.
एयरो इंडिया शो में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल पी वी नाइक ने कहा कि भारतीय वायुसेना अगले एक-दो साल में विभिन्न प्रकार एवं आकार के हेलीकॉप्टर अपने बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया में है.
नाइक ने कहा, ‘हम 12 एडब्लू 101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल कर रहे हैं, 22 हमलावर हेलीकॉप्टरों का ट्रायल पूरा हो चुका है, 80 एमआई-17 चतुर्थ हेलीकॉप्टर शामिल कर लिए गए हैं और 50 अन्य निकट भविष्य में शामिल किए जाएंगे, 12 ‘हेवी-लिफ्ट’ हेलीकॉप्टर के ट्रायल भी अंतिम चरण में हैं और यह जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.’