scorecardresearch
 

वायुसेना में शामिल होंगे 230 से ज्यादा हेलीकॉप्टर

अपने हेलीकॉप्टर बेड़े के आधुनिकीकरण की कवायद के तहत भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह निकट भविष्य में 230 से ज्यादा हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल करने पर विचार कर रही है.

Advertisement
X

अपने हेलीकॉप्टर बेड़े के आधुनिकीकरण की कवायद के तहत भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह निकट भविष्य में 230 से ज्यादा हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल करने पर विचार कर रही है.

Advertisement

एयरो इंडिया शो में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल पी वी नाइक ने कहा कि भारतीय वायुसेना अगले एक-दो साल में विभिन्न प्रकार एवं आकार के हेलीकॉप्टर अपने बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया में है.

नाइक ने कहा, ‘हम 12 एडब्लू 101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल कर रहे हैं, 22 हमलावर हेलीकॉप्टरों का ट्रायल पूरा हो चुका है, 80 एमआई-17 चतुर्थ हेलीकॉप्टर शामिल कर लिए गए हैं और 50 अन्य निकट भविष्य में शामिल किए जाएंगे, 12 ‘हेवी-लिफ्ट’ हेलीकॉप्टर के ट्रायल भी अंतिम चरण में हैं और यह जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.’

Live TV

Advertisement
Advertisement