scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में हवाईपट्टी दोबारा चालू करेगी वायुसेना

चीन की सेना के भारत-चीन सीमा पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की खबरों के बीच भारत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर में अपनी एक हवाईपट्टी से विमानों की आवाजाही दोबारा चालू करेगा.

Advertisement
X
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश

चीन की सेना के भारत-चीन सीमा पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की खबरों के बीच भारत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर में अपनी एक हवाईपट्टी से विमानों की आवाजाही दोबारा चालू करेगा.

Advertisement

विमानों की आवाजाही चालू होने के बाद सेना अपने आधुनिक सी-130जे हरक्यूलस परिवहन विमान को संचालित करेगी.

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया, ‘मरम्मत के काम के लिए 2009 में इस हवाईपट्टी का इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. इसे अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत जनरल जेजे सिंह के हाथों दोबारा शुरू कराया जाएगा.’

उन्होंने बताया कि इसे दोबारा चालू करने के बाद देश के पूर्वी छोर पर स्थित इस हवाईपट्टी से सी-130जे हरक्यूलस परिवहन विमान और एंटोनोव-32 मालवाहक विमानों को संचालित किया जा सकेगा.’

चीन की विकासात्मक गतिविधियों के जवाब के तौर पर भारत की ओर से किए जाने वाले प्रयासों में इस हवाईपट्टी को दोबारा शुरू करना भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement