हरियाणा में रॉबर्ट वॉड्रा और डीएलएफ के बीच हुई डील को लेकर एक नया बवाल सामने आ गया है. हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अफसर अशोक खेमका के तबादले को लेकर घमासान मच गया है.
अशोक खेमका वो अधिकारी हैं जिसने वॉड्रा और डीएलएफ से जुड़े ज़मीन विवाद की जांच शुरू की थी. इसके साथ ही खेमका ने वाड्रा के मानेसर प्लांट का म्यूटेशन रद्द कर दिया था. उन्होंने इसमें स्टांप चोरी का शक जताया था. खेमका ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे तबादला का कोई कारण नहीं बताया गया. अशोक खेमका पहले हरियाणा के आईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर थे लेकिन अब उनका तबादला बीज विकास निगम में कर दिया गया है.
हरियाणा में कोई तबादला नीति है क्या?
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि हरियाणा में आईएएस अधिकारी का तबादला क्यों किया गया. क्या किसी अधिकारी का तबादला इसलिए कर दिया गया क्योंकि वह वाड्रा के खिलाफ जांच कर रहा था. इस तबादले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए, आखिर अशोक खेमका का तबादला क्यों किया गया?