उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार आधी रात को एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो एवं प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 109 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए.
गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार देर रात जारी बयान में तबादलों की जानकारी दी गई. जिन दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता मेश्राम को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार को बदायूं का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.