scorecardresearch
 

अमला ने तोड़ा जहीर और पीटरसन का रिकार्ड

दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्लेबाज हाशिम अमला ने यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास और इंग्लैंड के केविन पीटरसन का रिकार्ड तोड़ दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्लेबाज हाशिम अमला ने यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास और इंग्लैंड के केविन पीटरसन का रिकार्ड तोड़ दिया.

अपने 41वें मैच की 40वीं पारी खेल रहे अमला ने भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी 64 रन की पारी के दौरान 24वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. पिछले साल वन डे मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले अमला के नाम पर अब 56.66 की औसत से 2040 रन दर्ज हैं.

अमला ने नौ मार्च 2008 को अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था और लगभग तीन साल के अंदर 2000 रन पूरे किये.

इससे पहले वन डे में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकार्ड जहीर अब्बास के नाम पर था जिन्होंने 45वें मैच की 45वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. संयोग से जहीर ने भी 1983 में भारत के खिलाफ ही यह रिकार्ड बनाया था.

Advertisement

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने बाद में उनके इस रिकार्ड की बराबरी की थी. उन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 51वें वन डे मैच में 45वीं पारी में 2000 रन पूरे किये थे.

भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का रिकार्ड संयुक्त रूप से नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है। इन दोनों ने इसके लिये 52 . 52 पारियां खेली.

Advertisement
Advertisement