सीनियर भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में जगह मिली है जिसका चयन वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लायड की अगुआई वाली पैनल ने किया.
बारह सदस्यीय टीम में चार देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. तेंदुलकर ने लगातार तीसरी बार इस टीम में जगह बनाई है. वह इससे पहले 2009 और 2010 की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का भी हिस्सा थे.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लगातार चौथी बार साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
स्टेन के टीम के साथी हाशिम अमला और जैकस कैलिस, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और इंग्लैंड के ग्रीम स्वान तथा जेम्स एंडरसन को लगातार दूसरे साल इस टीम में जगह मिली है. संगकारा को टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
टीम का चयन करने वाले क्लाइव लायड ने कहा कि चयन की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी क्योंकि सूची तैयार करने से पहले सभी खिलाड़ियों के दावे पर गौर किया गया.
टीम का चयन करने वाले पैनल में लॉयड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कमेंटेटर डैनी मॉरीसन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग शामिल थे.
आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम इस प्रकार है: एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), जोनाथन ट्राट (इंग्लैंड), सचिन तेंदुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका) (कप्तान-विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जैकस कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ग्रीम स्वान (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) और जहीर खान (भारत), 12वें खिलाड़ी.