भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की मेजबानी गंवाने के बाद मार्च में होने वाले तीन विश्व कप मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की तैयारियों पर अब भी सवालिया निशान लगा हुआ है और आईसीसी की टीम काम की प्रगति के आकलन के लिए सात फरवरी को एक बार फिर स्टेडियम का दौरा करेगी. इन तीनों ही मैचों में भारतीय टीम को शिरकत नहीं करनी है.
कैब को मिले आईसीसी के निर्देशों के मुताबिक सभी ब्लाक की छत का निर्माण कार्य 14 फरवरी तक पूरा हो जाना चाहिए जब वैश्विक संस्था निरीक्षण के दूसरे दौर के लिए आएगी.
कैब ने हालांकि अपने जवाब में कहा है कि वह सभी ब्लाक में छत का निर्माण नहीं करा पाएगा जिससे उसके 15, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैच की मेजबानी गंवाने का खतरा है.