scorecardresearch
 

आईसीसी ने सलमान बट और मोहम्मद आमिर की अपील खारिज की

आईसीसी के आचार संहिता कमिश्नर माइकल बेलोफ ने कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में अपने निलंबन के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आमिर की अपीलों को खारिज कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

आईसीसी के आचार संहिता कमिश्नर माइकल बेलोफ ने कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में अपने निलंबन के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आमिर की अपीलों को खारिज कर दिया.

आईसीसी ने पिछले महीने तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया था जब एक ब्रिटिश टेब्लायड ने दावा किया कि वे मैच फिक्सिंग में लिप्त थे.

खिलाड़ियों ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी लेकिन मोहम्मद आसिफ ने अपील वापिस ले ली.

बेलोफ ने आईसीसी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘मामले के हर पहलू को समझने के बाद मैने अपीलों को खारिज कर दिया. अब वे निलंबित ही रहेंगे.’ अब तीनों क्रिकेटरों को आईसीसी के आचार संहिता आयोग के समझ पेश होना होगा.

बेलोफ ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन वे आयोग के गठन होने तक निलंबित रहेंगे.’ उन्होंने यह कहने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दोषी हैं या नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह मैं तय नहीं करूंगा कि उन्होंने अपराध किया है या नहीं. आयोग ही इस बारे में फैसला लेगा.’ दोनों क्रिकेटरों के साथ उनके वकील भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement