आईसीसी के आचार संहिता कमिश्नर माइकल बेलोफ ने कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में अपने निलंबन के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आमिर की अपीलों को खारिज कर दिया.
आईसीसी ने पिछले महीने तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया था जब एक ब्रिटिश टेब्लायड ने दावा किया कि वे मैच फिक्सिंग में लिप्त थे.
खिलाड़ियों ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी लेकिन मोहम्मद आसिफ ने अपील वापिस ले ली.
बेलोफ ने आईसीसी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘मामले के हर पहलू को समझने के बाद मैने अपीलों को खारिज कर दिया. अब वे निलंबित ही रहेंगे.’ अब तीनों क्रिकेटरों को आईसीसी के आचार संहिता आयोग के समझ पेश होना होगा.
बेलोफ ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन वे आयोग के गठन होने तक निलंबित रहेंगे.’ उन्होंने यह कहने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दोषी हैं या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘यह मैं तय नहीं करूंगा कि उन्होंने अपराध किया है या नहीं. आयोग ही इस बारे में फैसला लेगा.’ दोनों क्रिकेटरों के साथ उनके वकील भी मौजूद थे.