scorecardresearch
 

आईसीआईसीआई बैंक ने जमा पर ब्याज दरें बढाई

देश के दूसरे सबसे बडे़ बैंक आईसीआईसीआई ने शनिवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. नई दरें तत्काल प्रभावी हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

देश के दूसरे सबसे बडे़ बैंक आईसीआईसीआई ने शनिवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. नई दरें तत्काल प्रभावी हो गई है.

इससे ऐसे भी संकेत मिले है कि निजी क्षेत्र का यह सबसे बडा बैंक ऋण पर ब्याज दरों में भी वृद्धि कर सकता है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने पत्रकारों से कहा कि हमने विभिन्न परिपक्तवता की अवधि की जमाओं पर ब्याज दरें बढा दी है. वृद्धि 0.25 प्रतिशत की गई है. कुछ परिपक्तवता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरें 0.5 से 0.75 प्रतिशत तक बढाई गई है.

इससे पहले शनिवार को ही यूनियन बैक आफ इंडिया ने अपनी जमाओं पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की. यूनियन बैक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दरों (बीपीएलआर) में आधा प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 12.25 प्रतिशत कर दिया है.

Advertisement
Advertisement