अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस’ (आईसीआरसी) ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति भयावह हो रही है और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति भी दयनीय है. Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करेंhttp://m.aajtak.in/regular/chehra-pehchane-jeete-inam.php |
आईसीआरसी के दक्षिण अफ्रीका मामलों के प्रमुख जैक्स डी मैइयो ने कहा कि बीते एक दशक में अफगानिस्तान के एक वर्ग विशेष के जीवन स्तर में सुधार हुआ है, लेकिन कई इलाकों में सुरक्षा के हालात दयनीय है.
उन्होंने कहा कि हिंसाग्रस्त इलाकों में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच ना के बराबर है. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.