काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से एक बार फिर बाजी मार ली. 10वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 0.96 प्रतिशत बेहतर रहा जबकि 12वीं कक्षा में यह 2.10 प्रतिशत बेहतर रहा.
सीआईएससीई के अतिरिक्त सचिव गैरी अराथून ने कहा, ‘10वीं और 12वीं बोर्ड दोनों में लड़कियां अव्वल रही. 10वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.15 रहा जबकि 12वीं कक्षा में यह 98.40 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं कक्षा के लड़कों का पास प्रतिशत 98.19 और 12वीं कक्षा के लड़कों का पास प्रतिशत 96.30 रहा.’
10वीं बोर्ड के छात्रों का पास प्रतिशत 98.61 प्रतिशत जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों का पास प्रतिशत 97.24 रहा. 10वीं कक्षा के छात्रों का पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में 0.30 प्रतिशत बेहतर रहा जबकि 12वीं कक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 0.13 प्रतिशत बेहतर रहा.
उन्होंने कहा कि 1,638 स्कूलों से 10वीं कक्षा के कुल 1,22,347 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 764 स्कूलों से 12वीं कक्षा में 57,487 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं कक्षा में 1,238 लड़के और 458 लड़कियां असफल रही. 10वीं में असफल लड़कों का प्रतिशत 1.81 रहा जबकि 0.85 प्रतिशत लड़कियां पास नहीं कर पायीं.
इसी प्रकार, 12वीं कक्षा में 1,172 लड़के और 412 लड़कियां असफल रही. 12वीं में असफल लड़कों का प्रतिशत 3.70 रहा जबकि 1.60 प्रतिशत लड़कियां पास नहीं हुई. 10वीं कक्षा में उत्तरी क्षेत्र में छात्रों का पास प्रतिशत 97.76, पूर्वी क्षेत्र में छात्रों का पास प्रतिशत 98.70, पश्चिमी क्षेत्र में छात्रों का पास प्रतिशत 99.63 और दक्षिणी क्षेत्र में छात्रों का पास प्रतिशत 99.72 रहा.
इसी प्रकार से, 12वीं कक्षा में उत्तरी क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 96.80, पूर्वी क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 97.46, पश्चिमी क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 97.80 जबकि दक्षिणी क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 98.28 रहा. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
10वीं बोर्ड में विदेशों से सभी 203 छात्र पास हुए जबकि 12वीं में भी विदेशों से सभी 157 छात्र पास हुए. सीआईएससीई बोर्ड के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा में अनुसूचित जाति के 3,894 छात्र पास हुए और उनका पास प्रतिशत 97.64 दर्ज किया गया. इस कक्षा में अनुसूचित जनजाति के 3,868 छात्र पास हुए और उनका पास प्रतिशत 97.78 रहा वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के 13,999 छात्र परीक्षा में पास हुए और उनका पास प्रतिशत 98.49 दर्ज किया गया.
12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुसूचित जाति के 1,390 छात्र पास हुए और उनका पास प्रतिशत 95.68 दर्ज किया गया. इस कक्षा में अनुसूचित जनजाति के 1,832 छात्र पास हुए और उनका पास प्रतिशत 92.90 रहा वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के 3,840 छात्र परीक्षा में पास हुए और उनका पास प्रतिशत 97.11 दर्ज किया गया.