scorecardresearch
 

असम: ट्रेन गुजरने से पहले रेल पटरी पर विस्फोट

आदिवासी पीपुल्स आर्मी के आतंकवादी द्वारा असम के कोकराझार जिले में गत रात रेल पटरी पर रखा गया देशी बम अमृतसर जाने वाली ट्रेन के गुजरने के ठीक पहले फट गया.

Advertisement
X

आदिवासी पीपुल्स आर्मी के आतंकवादी द्वारा असम के कोकराझार जिले में गत रात रेल पटरी पर रखा गया देशी बम अमृतसर जाने वाली ट्रेन के गुजरने के ठीक पहले फट गया.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फकीरपुर और श्रीरामपुर के असम पश्चिम बंगाल सीमा पर अलखार में यह विस्फोट रात में करीब नौ बजे हुआ. विस्‍फोट से रेल पटरी के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा और रेल सेवायें रात भर प्रभावित रहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement