आदिवासी पीपुल्स आर्मी के आतंकवादी द्वारा असम के कोकराझार जिले में गत रात रेल पटरी पर रखा गया देशी बम अमृतसर जाने वाली ट्रेन के गुजरने के ठीक पहले फट गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फकीरपुर और श्रीरामपुर के असम पश्चिम बंगाल सीमा पर अलखार में यह विस्फोट रात में करीब नौ बजे हुआ. विस्फोट से रेल पटरी के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा और रेल सेवायें रात भर प्रभावित रहीं.