असम के गोपालपाड़ा जिले में शुक्रवार को कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस के यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब यहां इस ट्रेन से एक शक्तिशाली बम बरामद किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के अतिरिक्त एक मकान से भी एक शक्तिशाली बम बरामद हुआ है. पुरी जा रही कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस के एक स्लीपर डिब्बे से पंचरत्न स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे जांच के दौरान पांच किलोग्राम का एक आईईडी बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि आईईडी के साथ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, बैटरी और बिजली के तार बरामद किए गए. बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे किस उग्रवादी संगठन का हाथ है लेकिन इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि दुधनोई पुलिस थाना के तहत हतीमुरा स्थित एक मकान से तीन किलोग्राम वजन का एक और आईईडी बरामद किया गया. यह बरामदगी सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एक तलाशी अभियान के दौरान हुई.