इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दर्जन से अधिक विमानों की उड़ानें प्रभावित हो गईं.
हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक क्रिसमस के दिन सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण तेरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ानें बाधित हो गईं.
तड़के घना कोहरा छाये रहने के कारण हवाई अड्डे के प्रबंधन को कम दृश्यता प्रक्रिया :एलवीपी: व्यवस्था लागू करना पड़ा.
घने कोहरे के कारण दृष्यता 100 मीटर की दूरी से घटकर 50 मीटर हो गई थी. दूसरी ओर उड़ान पट्टी पर दृष्यता घटकर 500 मीटर से 125 मीटर हो गई थी.
हांगकांग, ज्यूरिख, बैंकॉक, फ्रेंकफर्ट और लंदन से आनेवाले विमानों के आगमन में दो से तीन घंटे तक का विलंब हुआ.
चंडीगढ़, अमृतसर, गोवा, पटना, कोच्चि और अन्य जगहों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को दो घंटे तक रोके रखा गया. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियां झेलने पड़ीं.