पेट्रोल के दाम बढ़ाने के कुछ दिन बाद ही सीएनजी के दाम भी बढ़ा दिये गये. दिल्ली में शनिवार मध्यरात्रि से संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम 29 रुपये किलो कर दिये गये हैं.
राजधानी में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के एक अधिकारी के अनुसार ‘आईजीएल ने वाहनों के लिये सीएनजी के दाम शनिवार मध्यरात्रि से 27.75 रुपये से बढाकर 29 रुपये किलो कर दिये. यह वृद्धि सीएनजी की विभिन्न लागतों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है.’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पिछले महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम करीब तीन रुपये लीटर बढा दिये थे. उसके एक महीने के भीतर ही आईजीएल ने सीएनजी के दाम बढा दिये. आईजीएल ने इससे पहले दिल्ली में सीएनजी के दाम अक्तूबर में बढाये थे. उस समय मात्र 25 पैसे रुपये की वृद्धि की गई थी जिससे दाम बढ़कर 27.75 रुपये किलो हो गये थे.
कंपनी सूत्रों के अनुसार 1.25 रुपये की वृद्धि गैस की विभिन्न लागतें बढ़ने के मद्देनजर जरूरी हो गई थी. सूत्रों के अनुसार आईजीएल को बढ़ती सीएनजी की मांग को पूरा करने के लिये विदेशों से महंगी एलएनजी का आयात करना पड़ रहा है.
सरकार नियंत्रित एपीएम गैस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी डी-6 से मिलने वाली गैस कंपनी ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिये कम पड़ रही है. सूत्रों ने बताया कि सीएनजी गैस में सवा रुपये प्रति किलो की वृद्धि इसी वजह से करनी पडी है.