पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, प्रदेश के युवाओं तक पहुंचने के लिए तृणमूल कांग्रेस, भारतीय प्रबंध संस्थान, कलकत्ता (आईआईएम) के दो छात्रों को अपनी पार्टी में इंटर्नशिप कराने जा रही है.
आईआईएम कलकत्ता के अंतिम वर्ष के दो विद्यार्थियों, हरिहरन श्रीराम और मंशा टंडन ने चार महीने पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनसे 11 अप्रैल से 13 मई के बीच पार्टी के साथ इंटर्नशिप करने की इच्छा जाहिर की थी.
श्रीराम ने बताया, ‘इंटर्नशिप करने का हमारा फैसला, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को केंद्र में रखकर राजनीतिक परिवर्तन की ओर है. हम इस परिवर्तन को अंदर से देखना चाहते हैं.’
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, त्रिची से बीटेक छात्र, श्रीराम ने कहा कि वह किसी राजनीतिक तंत्र की कार्यवाही को अंदर से देखना चाहते हैं, खास तौर पर, किसी राजनीतिक दल की मार्केटिंग और संगठनात्मक दक्षता को.
उन्होंने कहा, ‘ड्राइंग रुम में बैठकर किसी राजनीतिक घटना के बारे में बात करना बहुत आसान है. हमें लगता है कि इंटर्नशिप, हमें इसके बारे में मैदानी जानकारी देगी.’
ममता को पत्र लिखने के पहले, श्रीराम ने इस मुद्दे पर पार्टी के उपाध्यक्ष डेरेक ओब्रायन से विचार-विमर्श किया. डेरेक ने पिछले साल अगस्त में, आईआईएम-कलकत्ता में ‘सक्सेस इज ए फोर-लैटर वर्ड’ विषय पर व्याख्यान दिया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में, इसी संस्थान के छात्र हर्षवर्धन छापरिया भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उनके चुनावी अभियान पर गए थे.
श्रीराम और मंशा दोनों, 11 अप्रैल से 13 मई के बीच तृणमूल कांग्रेस के ‘रणनीतिक कक्ष’ में इंटर्नशिप करेंगे.
मंशा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के साथ इंटर्नशिप करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगता था कि वह भारतीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानतीं.