scorecardresearch
 

आईआईटी खडगपुर के छात्र पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में

अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल का लोहा मनवाने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र अपने सामाजिक उत्तरदायित्व अभियान के तहत शिक्षा का अलख जगाने गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज में पहुंचे.

Advertisement
X

अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल का लोहा मनवाने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र अपने सामाजिक उत्तरदायित्व अभियान के तहत शिक्षा का अलख जगाने गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज में पहुंचे.

Advertisement

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के संगठन ‘आइआइटियंस फोर यूथ’ के सदस्य गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज पहुंचे और एक सरकारी उच्च विद्यालय में जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया.

आईएफयू के सदस्यों ने नक्सलियों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा और उनके विकास में बाधक न बने.

आइ अहमद नामक आईआईटी के एक छात्र ने नौवीं और 10वीं के बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनके मन भी कुछ बनने की प्रेरणा दी. बच्चों को बताया कि बांकेबाजार से 2009 और इमामगंज से 2011 में भी आईआईटी में बच्चे उत्तीर्ण हुए.

आइएफयू के नीतिन शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए सरकार सुविधाएं दे रही है. इसका लाभ उठाना चाहिए. बच्चे प्रमुखता से ध्यान दे तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. संगठन के सदस्य और चार दिन गया में रहेंगे. वे नवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को प्रेरित करेंगे.

Advertisement
Advertisement