scorecardresearch
 

व्यापार मेले के दौरान दो मिनट पर मेट्रो

प्रगति मैदान में 19 से 27 नवंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने प्रत्येक दो मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने का निर्णय किया है. मेले के दौरान अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था रहेगी.

Advertisement
X

Advertisement

प्रगति मैदान में 19 से 27 नवंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने प्रत्येक दो मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने का निर्णय किया है. मेले के दौरान अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था रहेगी.

पिछले साल मेले में प्रत्येक दिन एक लाख से अधिक लोगों ने मेट्रो का उपयोग किया था. इस साल मेट्रो नेटवर्क में 80 किलोमीटर से अधिक विस्तार के कारण भीड़ में और इजाफा होने की संभावना है.

मेट्रो यात्री 132 मेट्रो स्टेशनों पर भी मेले का टिकट भी ले सकते हैं. मेले के दौरान सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक व्यस्त समय में मेट्रो 2 मिनट के अंतराल पर चलेगी. इसके लिए चालू छह मार्गों पर 23 अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी.

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि मेले के दौरान ट्रेन 100 से अधिक फेरे लगाएंगी. व्यस्त समय के दौरान मेट्रो जहां हरेक 2 मिनट में चलेगी, वहीं सामान्य समय में यह 3-4 मिनट में चलेगी. मेला आम लोगो के लिए 18 से 27 नवंबर तक खुला रहेगा. मेला स्थल के निकटवर्ती मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान पर 43 हस्तचालित टोकन काउंटर रहेंगे.

Advertisement

सप्ताहांत के दौरान यह संख्या 52 तक पहुंच जाएगी. दयाल ने कहा, ‘भारी भीड़ को देखते हुए टोकन की बिक्री केवल निचले तल पर होगी. उपरी तल पर टोकन की बिक्री नहीं की जाएगी.’ राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

प्लेटफार्म पर महत्वपूर्ण जगहों पर टोकन, प्रवेश द्वार, सुरक्षा संदेश, आग से बचाव के लिए नक्शा, काउंटर के खुले रहने की सूचना और अंतिम ट्रेन की सूचना लगाई जाएगी.

गेट संख्या 3 के पास शौचालय बनाए गए हैं और 20 कियोस्क से स्नैक्स और पीने का पानी मिल सकेगा. यात्रियों की सुरक्षा संबधी जांच के लिए अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement