प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने मंगलवार को विभिन्न मीडिया प्रतिष्ठानों को ई-मेल भेजकर वाराणसी बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली. यह ई-मेल मुम्बई के मलाड से भेजा गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच पृष्ठ के इस ई-मेल पर ‘अल अरबी’ के हस्ताक्षर हैं, जिसका इंटरनेट प्रोटोकॉल पता मुम्बई के उपनगरीय इलाके मलाड में निकला और पुलिस की टीमें तत्काल वहां पहुंचीं. इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी विस्फोटों के चंद मिनट के भीतर ई-मेल भेजने के लिए वाईफाई के कनेक्शनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.