scorecardresearch
 

आईएम का दावा, हमने किया दिल्‍ली में धमाका

दिल्ली में धमाका किसने किया, ये गुत्थी दो ई-मेल के पेंच में और उलझ गई है. पहले हुजी का और फिर आया आईएम का ई-मेल, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली में ब्लास्ट इंडियन मुजाहिदीन ने किया था. आईएम ने ये भी धमकी दी है कि उसका अगला निशाना कोई मॉल होगा.

Advertisement
X
दिल्ली में ब्लास्ट
दिल्ली में ब्लास्ट

Advertisement

दिल्ली में धमाका किसने किया, ये गुत्थी दो ई-मेल के पेंच में और उलझ गई है. पहले हुजी का और फिर आया आईएम का ई-मेल, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली में ब्लास्ट इंडियन मुजाहिदीन ने किया था. आईएम ने ये भी धमकी दी है कि उसका अगला निशाना कोई मॉल होगा.

श्रीनगर के किश्तवाड़ में जब राज्य पुलिस और एनआईए के अधिकारी दिल्ली धमाके की जिम्मेदारी के एक ई-मेल की जांच में लगे थे तभी धमाके की जिम्मेदारी से भरा दूसरा ई-मेल सामने आ गया. ई-मेल किसी छोटू नाम के शख्स ने भेजा था. उसने खुद को इंडियन मुजाहिदीन का बताते हुए दावा किया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट में हूजी का हाथ हो ही नहीं सकता है क्योंकि उसे हमने अंजाम दिया है. हमने पहले से ये प्लान बनाया था कि वहां बुधवार को ही ब्लास्ट करना है क्योंकि उस दिन वहां सबसे ज्यादा भीड़ लगती है. इसे इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया है. हूजी का तो इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. हमारा अगला टारगेट जल्द ही रंग लाएगा जो एक शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर होगा.

Advertisement

हालांकि जांच एजेंसियां इस पर आंख मूंदकर भरोसा करने को तैयार नहीं. वैसे इनके इस ई-मेल के समर्थन में कुछ और बाते भी हैं और वो ये कि आईएम सरगना आमीर रजा दो हफ्तों से काफी सक्रिय था. उसके कई फोन कॉल करने का पता भी चला है.

आईएम के ई-मेल में हुजी की जिस दावेदारी को गलत ठहराया जा रहा है, वो बुधवार को धमाके के करीब दो घंटे बाद आया था. ई-मेल भेजने वाले ने खुद का हुजी का बताते हुए दावा किया था कि ब्लास्ट हरकत उल जेहाद-ए-इस्लामी यानी हुजी ने किया है.

जांच में पता चला कि ये ई-मेल जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से भेजा गया था. इस मामले में एक 12वीं के छात्र समेत चार लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, छात्र का कहना है कि उसे नहीं पता मेल किसने भेजा.

Advertisement
Advertisement